नई दिल्ली, फरवरी 16 -- गर्मी का मौसम आएगा और आपके घर का बिजली बिल बढ़ाएगा अगर ये सोचकर आप परेशान हैं तो आपकी चिंता का हल है हमारे पास। गर्मी के मौसम में एसी, फ्रिज और कूलर जैसे एप्लायंसेज की वजह से अक्सर बिजली बिल ज्यादा हो ही जाता है। लेकिन इस परेशानी का एक हल हैं 5 स्टार रेफ्रीजरेटर्स । ये फ्रिज आपके बिजली बिल को कम करने में मदद करते हैं। LG, Samsung, Godrej और Whirlpool जैसे ब्रांड आपके फल औऱ सब्जियों को लंबे समय तक फ्रेश रखने वाले ऐसे फ्रिज पेश कर रहे हैं जो बिजली की कम खपत करते हुए अपना काम करते हैं। खास बात ये है कि इस समय इनके दाम पर 56% की छूट मिल रही है. तो अब अपने पुराने फ्रिज के साथ बड़ा बिजली बिल और खाने-पीने की चीजों के खराब होने की चिंता छोड़ें और इस साल एक नया 5 स्टार फ्रिज घर ले आएं। एक अच्छी किचन में एक अच्छा फ्रिज होना ब...