भदोही, मार्च 2 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। कलक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार की शाम डीएम विशाल सिंह ने बिजली बिल भुगतान संबंधित बैठक विभागीय अधिकारियों संग लिए। इसमें विभागीय अधिकारियों को शीघ्र ही बिजली बिल जमा कराने को निर्देशित किए। चेताए कि इस कार्य में किसी स्तर से लापरवाही की शिकायत मिली तो कार्रवाई होना तय है। इस दौरान डीएम निर्देशित किए कि बिजली बिल जो भी बकाया है वह एक सप्ताह के अंदर जमा कराया जाए। बिजली बिल को लेकर शासन स्तर से बजट की मांग पत्र भेजकर प्रतिलिपि कैंप कार्यालय में अवगत कराएं। किसी विभाग द्वारा बिजली बिल बकाया नहीं होना चाहिए। अधिशासी अभियंता बिजली आदित्य कुमार पांडेय को निर्देशित किए कि जिन-जिन सरकारी कार्यालयों में स्मार्ट मीटर नहीं लगाया है। 31 मार्च तक लगवाने का काम कराया जाए। बताए कि स्वास्थ्य विभाग 90.42 लाख, वन विभाग...