गाज़ियाबाद, नवम्बर 30 -- ट्रांस हिंडन, वरिष्ठ संवाददाता। जनपद में विद्युत बिल के बकायेदारों को रविवार से एक मुश्त योजना का लाभ मिलना शुरू हो गया। तीन माह तक तीन चरणों में बकाया बिलों में 15 से 25 फीसदी तक की छूट दी जाएगी। जनपद के एक लाख से ज्यादा उपभोक्ता योजना का लाभ उठा सकेंगे। पहले दिन बहुत कम लोगों ने योजना का लाभ उठाया। विद्युत निगम जोन-एक के अधीक्षण अभियंता अनिल कुमार सिंह ने बताया कि योजना के तहत दो किलोवाट लोड वाले घरेलू और एक किलोवाट लोड वाले वाणिज्यिक उपभोक्ता जिन पर 31 मार्च 2025 से पहले का बड़ा बकाया है, उन्हें राहत दी जाएगी। योजना एक दिसंबर से 28 फरवरी 2026 यानी तीन चरणों में लागू की गई है। इसका पहला चरण रविवार से शुरू हो गया। इस दौरान बिल भुगतान करने वालों को 25 फीसदी की छूट का लाभ दिया जा रहा है। योजना का दूसरा चरण जनवरी मे...