हाथरस, अगस्त 14 -- हाथरस, हिन्दुस्तान संवाद। जिले के बिजली उपभोक्ता बिजली बिल के बोझ को कम करने के लिए लोग सोलर सिस्टम लगवा रहे हैं। जिले के चार हजार लोगों ने अब तक पीएम सूर्यघर योजना के तहत सोलर सिस्टम लगवाने के लिए आवेदन किए हैं। अब तक चार सौ लोगों के यहां सोलर सिस्टम लग गए हैं। बाकी उपभोक्ता लाइन में लगे हुए हैं। हाथरस जिले में 56 बिजलीघरों के जरिए दो लाख से अधिक उपभोक्ताओं को बिजली की आपूर्ति की जाती है। इन दिनों साढ़े पांच रुपये से लेकर आठ रुपये तक अलग अलग श्रेणी में बिजली दरों का बोझ उपभोक्ताओं की जेब पर पड़ता है। इस बात को ध्यान में रखते हुए लोग अब सोलर सिस्टम की ओर रुख कर रहे हैं। पीएम सूर्यघर योजना में के तहत शासन स्तर से सोलर सिस्टम का लाभ दिया जा रहा है। एक किलोवाट पर 45 हजार रुपये की सब्सिडी का प्रावधान हैं। दस किलोवाट तक सोलर...