बरेली, दिसम्बर 2 -- नवाबगंज, संवाददाता। एक ग्रामीण को उसके दोस्त ने बिजली का बिल कम कराने का झांसा देकर उससे 40 हजारु रुपए ऐंठ लिए। लेकिन उसने उसका बिजली का बिल जमा नहीं किया। बार-बार बिल जमा करने की रसीद मांगने पर वह उसे टरकाने लगा। लेकिन उसने न तो बिजली का बिल जमा कराया और न ही उसके रुपये वापस किए। जिससे पेशान ग्रामीण ने उसके खिलाफ थाना नवाबगंज में मुकदमा दर्ज कराया है। नवाबगंज थाना क्षेत्र के मुड़िया तेली गांव के गालिब हुसैन की कस्बे के नगर पालिका मार्केट में दुकान चलाते हैं। उनकी पीलीभीत जिले के जहानाबाद थाना क्षेत्र के बार नवादा गांव के अमित कुमार से दोस्ती थी। वह उनकी दुकान पर आता जाता रहता था। उससे हुई बातचीत में गालिब ने उसे बताया कि उनके एक रिश्तेदार का बिल 51 हजार आ गया है। जिसपर अमित ने बिजली विभाग में अपनी पहचान होने की बात कह...