पटना, मार्च 5 -- नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड ने उपभोक्ताओं की सुविधा और राजस्व संग्रहण बढ़ाने के उद्देश्य से छह मार्च से नौ मार्च 2025 तक विशेष बिल संग्रहण और विच्छेदन अभियान आयोजित करने का निर्णय लिया है। अभियान का मुख्य उद्देश्य वित्तीय 2024-25 के अंतिम महीने में बकाया राजस्व की वसूली को तेज करना और तकनीकी व व्यवसायिक नुकसान को कम करना है। अभियान के तहत विशेष रूप से उन उपभोक्ताओं पर कार्रवाई की जाएगी, जिन्होंने वित्तीय 2023-24 में बिल भुगतान किया था, लेकिन वित्तीय वर्ष 2024-25 में अब तक एक भी बिल जमा नहीं किया है। साथ ही जो पिछले तीन महीनों से लगातार बिजली बिल का भुगतान नहीं कर रहे हैं और जिनका विद्युत बिल पांच हजार से अधिक बकाया है। ऐसे उपभोक्ताओं को प्राथमिकता के आधार पर चिह्नित कर बकाया भुगतान के लिए विशेष अभियान चल...