मुरादाबाद, जुलाई 22 -- नगर में मुरादाबाद रोड पर मरम्मत कार्य के चलते टाउन-2 से जुड़े विद्युत उपभोक्ताओं को परेशानियों का सामना करना पड़ा। देर शाम तक कार्य चलने के कारण विद्युत आपूर्ति बाधित रही, जिसके कारण लोग बुरी तरह से परेशान दिखाई दिए। बिलारी नगर में 33 केवीए विद्युत उपकेंद्र से जुड़े टाउन टू के फीडर के मोहल्लों पर एबीसी बच केवल डाले जाने के कारण से सुबह से शाम तक लाइट नहीं मिल पाई। सुबह 9 बजे विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई, जिसके बाद देर शाम तक विद्युत आपूर्ति न मिलने के कारण उपभोक्ता बिजली पानी की कमी के कारण बुरी तरह से परेशान दिखाई दिए। बिजली न मिलने से इनवर्टर भी जवाब दे गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...