मैनपुरी, अप्रैल 29 -- गर्मियों में बिजली उपभोक्ताओं की समस्याएं तुरंत निस्तारित हो इसके लिए विभाग लगातार प्रयासरत है। जिसके तहत सोशल सोशल मीडिया सेल द्वारा ट्विटर, फेसबुक, व्हाट्सएप व टोलफ्री नंबर 1912 से प्राप्त होने वाली शिकायतों को सुलझाया जा रहा है। मंगलवार को अधीक्षण अभियंता रवि प्रताप ने एसडीओ व जेई के साथ वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक की। बैठक में अधीक्षण अभियंता ने कहा कि गर्मियों में उपभोक्ता बिजली संबंधी समस्याओं के लिए फोन करता है तो उसकी कॉल तुरंत रिसीव की जाए। व्यस्त होने पर बैक कॉल किया जाए। हर वितरण खंड में वाट्सएप ग्रुप बनाए जाएं जिसमें जेई, पत्रकार व जनप्रतिनिधी जुड़े हों। कहा कि प्रत्येक एसडीओ रोजाना शिकायतों की समीक्षा करें। सभी कार्मिक उपभोक्ताओं से बेहतर व्यवहार करें। उन्होंने कहा कि जिस क्षेत्र की शिकाय...