औरंगाबाद, जुलाई 13 -- अंबा, संवाद सूत्र। किसानों के लिए बिजली किसी वरदान साबित हो रही है। उत्तर कोयल नहर में पानी छोड़ा गया है, लेकिन यह हर खेत तक नहीं पहुंच पाता। ऐसे में जिन इलाकों में नहर का पानी उपलब्ध नहीं है, वहां के किसान पूरी तरह मानसून और बिजली पर निर्भर हैं। मानसूनी बारिश की अनिश्चितता के बीच बिजली किसानों के लिए संजीवनी है, जिसके सहारे धान की रोपनी चल रही है। सरकार के द्वारा गांव-गांव में बिजली की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है, जिसका लाभ किसानों को खेती के मौसम में मिल रहा है। बिजली विभाग की ओर से आपूर्ति भी नियमित और बेहतर है, जिससे किसानों को राहत मिली है। हालांकि, तकनीकी गड़बड़ियों के कारण कभी-कभी बिजली आपूर्ति बाधित होने से किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। किसानों ने बिजली विभाग से अपील की है कि खेती के इस मौसम में ...