जहानाबाद, जुलाई 21 -- पहले बिजली मिस्त्री को पीटा, थाने में जाने के क्रम में ग्रामीणों के साथ की मारपीट रतनी, निज संवाददाता। परसबिगहा थाना क्षेत्र के पंडित बिगहा व जेठियारा गांव के बीच बिजली बनाने को लेकर हुई मारपीट के मामले में दर्जन भर लोग घायल हो गए हैं। घायलों में जेठियारा गांव निवासी जयराम पासवान, भूषण कुमार, कांति देवी, बैजनाथ ठाकुर, मुकेश कुमार, रामजन्म बिंद, शंभू पंडित, विकास पंडित, सिद्धनाथ सिंह, अखिलेश सिंह सहित दर्जन भर लोग शामिल हैं जिनका इलाज सदर अस्पताल जहानाबाद में कराया गया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि जेठियारा गांव का बिजली मिस्त्री था पंडितपुर गांव में बीते शाम से बिजली नहीं थी जिसको लेकर पंडित बिगहा के ग्रामीण जेठियारा गांव पहुंचे और उक्त बिजली मिस्त्री से बिजली बनाने के लिए कहा जिस पर बिजली मिस्त्री ने कहा कि ऊप...