गिरडीह, अप्रैल 28 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि। बेंगाबाद के बिजली बथान मे चल रहे प्रतिबंधित आरा मिल के खिलाफ डीएफओ मीनष तिवारी ने बड़ी कार्रवाई की है। डीएफओ के नेतृत्व में रविवार को आरा मिल में छापामारी की गई और आरा मशीन सहित भारी मात्रा में इमारती लकड़ियों को जब्त कर लिया गया। छापामारी टीम में प्रभारी वनपाल दिवाकर कुमार तांती के अलावा वनरक्षियों की टीम शामिल थी। बिजली बथान आरा मिल में दोपहर के लगभग दो बजे से कार्रवाई शुरू की गई थी। डीएफओ मनीष तिवारी इस छापामारी अभियान का स्वयं मॉनेटरिंग कर रहे थे। बताया जाता है कि गांव मे लंबे समय से वन विभाग की नजरों से छुप कर प्रतिबंधित आरा मिल का संचालन किया जा रहा था। डीएफओ को इसकी गुप्त सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर छापामारी टीम गठित की गई और प्रतिबंधित आरा मिल के खिलाफ कार्रवाई की गई। छापामारी के मौके ...