नोएडा, अप्रैल 17 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। बढ़ती आबादी के साथ ही शहर में बिजली की मांग बढ़ती जा रही है। इस समय करीब 1950 मेगावाट बिजली का लोड है। ऐसे में प्राधिकरण ने सभी चार सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट में सोलर सिस्टम लगाने का निर्णय लिया है। इससे प्राधिकरण का खर्चा और बिजली दोनों बचेगी। नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डॉ लोकेश एम ने बताया कि शहर में सेक्टर-54, 123, 168 समेत चार जगह एसटीपी-सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट-बने हुए हैं। एक परिसर में 2-2 एसटीपी बने हुए हैं। इन एसटीपी पर सोलर प्लांट लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि एक एसटीपी का साल भर का सात करोड़ रुपये का बिजली का बिल आता है। सोलर लग जाने पर साढ़े तीन करोड़ रुपये का फायदा होगा। दस रुपये यूनिट बिजली विभाग को देते हैं। सोलर पर चलाने पर साढ़े चार रुपये का खर्चा आएगा। साढ़े पांच रुपये की बचत होगी। जो...