लखनऊ, मई 25 -- बीकेटी के कठवारा में शनिवार को बिजली बकाये पर कनेक्शन काटने पर जमकर हंगामा हुआ। नाराज लोगों ने वीडियो बना रहे कर्मचारियों का मोबाइल तोड़ दिया और लाठी-डंडे लेकर बिजलीकर्मियों को दौड़ा लिया। बवाल बढ़ने पर एसडीओ मौके पर पहुंचे और थाने में आरोपियो के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। वहीं मोहनलालगंज और निगोहां में भी बिजली बकायेदारों के कनेक्शन काटे गये। लेसा ने शनिवार को बीकेटी में बिजली बकायेदारों के खिलाफ अभियान चलाया। दोपहर करीब 12 बजे जूनियर इंजीनियर अजय कुमार के नेतृत्व में लाइनमैन राकेश सिंह, सुरेन्द्र, वीरेन्द्र के साथ कठवारा गांव पहुंचे। इस दौरान बिजली बकाये पर टीम राम लखनऊ के घर पहुंचकर कनेक्शन काटने लगी। इससे उपभोक्ता भड़क गया और हंगामा करने लगा। इसी दौरान उपभोक्ता के पुत्र लाठी-डंडा लेकर बिजलीकर्मियों को दौड़ा लिय...