कोडरमा, जनवरी 23 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। जिले में बिजली व्यवस्था को सुदृढ़ करने और राजस्व वसूली को मजबूत बनाने के उद्देश्य से बिजली विभाग ने बकायेदार उपभोक्ताओं एवं बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ सख्त अभियान शुरू कर दिया है। लगातार की जा रही कार्रवाई से जिले भर में हड़कंप मचा हुआ है। बिजली विभाग द्वारा ऐसे 2180 उपभोक्ताओं को नोटिस जारी किए गए हैं, जिन पर 10 हजार रुपये से अधिक का बकाया है। इन सभी उपभोक्ताओं पर कुल 11 करोड़ 61 लाख 27 हजार 34 रुपये की बकाया राशि है। विभाग ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि 10 फरवरी तक बकाया राशि जमा नहीं की गई, तो संबंधित उपभोक्ताओं के खिलाफ नीलामवाद एवं प्रमाण पत्र वाद की कार्रवाई की जाएगी। बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता रणधीर कुमार ने बताया कि केवल इस माह अब तक 306 उपभोक्ताओं की बिजली लाइन काटी जा चुकी है...