हाथरस, जुलाई 8 -- कई दिन बीतने के बाद भी चंद लोगों ने जमा किया बकाया बिजली विभाग का एक लाख उपभाोक्ताओं पर है 180 करोड का बकाया हाथरस। बिजली बकायेदारेां को बिल जमा की सुध नहीं है। इस कारण विभाग का करोड़ों रुपये का राजस्व अटका हुआ है। कई दिन बीतने के बाद भी चंद बकायेदारों ने बकाया जमा किया है। वर्तमान में जिले के एक लाख उपभोक्ताओं पर बिजली विभाग का 180 करोड़ रुपये का बकाया है। ओटीएस के गति न पकड़ने के कारण विभागीय अधिकारी परेशान हैं। बकायेदारों को 31 जुलाई तक बकाया जमा करने पर ब्याज में छूट मिलेगी। बिजली विभाग द्वारा बकायेदारों को राहत देने व राजस्व के वसूली के लिए फिर एक बार ओटीएस का क्रियान्वयन किया गया है। पूर्व में दिसंबर माह में ओटीएस का क्रियान्वन किया गया। इस दौरान लक्ष्य के सापेक्ष राजस्व हासिल नहीं हुआ। अब निगम स्तर से फिर से ओटीएस...