हरदोई, नवम्बर 29 -- मल्लावां। बिजली विभाग की ओर से बकाया बिलों में राहत देने के उद्देश्य से शनिवार को कस्बे में पोस्टर के माध्यम से जागरूकता रैली निकाली गई। लोगों को बताया गया कि बिजली बिल राहत योजना 2025-26 आगामी एक दिसंबर 2025 से लागू होगी। योजना के अनुसार उपभोक्ताओं को बिजली बिल के मूलधन में 25 प्रतिशत तक की छूट मिलेगी तथा पूरा बकाया ब्याज मुक्त जमा किया जा सकेगा। अवर अभियंता एहतेशाम अहमद ने बताया कि योजना के प्रथम चरण में उपभोक्ताओं को मूलधन पर 50 प्रतिशत तक की छूट प्रदान की जाएगी। इसके साथ ही पिछले सभी बकाया बिलों का भुगतान बिना ब्याज के होगा। इससे उपभोक्ताओं को बड़ी आर्थिक राहत मिलेगी। विभाग के मुताबिक बकाया चुकाने के लिए उपभोक्ताओं को 750 रुपये या 500 रुपये की आसान मासिक किस्तों का विकल्प भी दिया जाएगा। बिजली विभाग द्वारा योजना के ...