इटावा औरैया, नवम्बर 18 -- इटावा, संवाददाता। बिजली विभाग के 50 हजार से अधिक के बकाएदारों के कनेक्शन काट दिए जाएंगे। इसके लिए अभियान चलाया जाएगा। इसके साथ ही मॉर्निंग रेड भी जारी रहेगी और बिजली चोरी करने वालों पर भी कड़ी कार्यवाही की जाएगी। विभाग की ओर से चोरी रोकने के लिए मॉर्निंग रेड का अभियान चलाया जा रहा है। इसमें सुबह-सुबह ही बिजली विभाग की टीम लोगों की आवासों पर पहुंचती है। ऐसे में बिजली चोरी के कई मामले पकड़े भी गए। अब बकाएदारों से भी वसूली की जाएगी और बिल जमा ना करने वालों की कनेक्शन काटे जाएंगे। अधिशासी अभियंता अनुमान प्रसाद मिश्रा ने कहा है कि बकाएदारों के कनेक्शन काटे जा रहे हैं इसलिए उपभोक्ता अपना बिल समय से जमा करें ।उन्होंने यह भी कहा कि चोरी ना करें विधिवत कनेक्शन लेकर बिजली जलाएं, चोरी करने वालों को बख्सा नहीं जाएगा। चेकिंग का...