मेरठ, अप्रैल 9 -- बिजली बिल के बकाएदारों से वसूली के लिए पावर कॉरपोरेशन ने आरसी (रिकवरी सर्टिफिकेट) जारी करने की तैयारी कर ली। इसके लिए नए सिरे से बकाएदारों की सूची तैयार की जा रही है। इसके बाद तहसील प्रशासन के माध्यम से वसूली की जाएगी। पश्चिमांचल के करीब 50 हजार से अधिक उपभोक्ताओं पर कार्रवाई की तलवार लटक गई। मुख्य अभियंता द्वितीय यदुनाथ यथार्थ का कहना है कि आरसी जारी होने के बाद तहसील प्रशासन के माध्यम से बिजली बिल के बकाएदारों से वसूली की जाएगी। इसमें कर्मचारियों को भी लगाया जाएगा। बिजली अफसरों का कहना है कि आरसी के बाद भी यदि बकाएदार बिल नहीं जमा करते हैं तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसमें केबल काट कर जब्त करना भी शामिल है। पावर कॉरपोरेशन, तहसील प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम वसूली अभियान शुरू करेगी। बरसों से बिजली का बिल नह...