मेरठ, अक्टूबर 13 -- मेरठ बिजली बंबा बाईपास पर शनिवार देर रात एक ट्रक पलट गया। सड़क के बीच ट्रक पलटने से रास्ता बंद हो गया। इससे आवागमन पूरी तरह ठप हो गया। लंबा जाम लग गया। सुबह पहुंचे क्रेन से ट्रक को रास्ते से हटाया। इसके बाद आवागमन शुरू हो सका। इस दौरान लोगों को काफी परेशान उठानी पड़ी। शनिवार रात एक ट्रक दिल्ली रोड से हापुड़ रोड की ओर जा रहा था। शॉप्रिक्स मॉल से थोड़ा आगे जाते ही अचानक ट्रक पलट गया। ट्रक चालक व परिचालक को आंशिक चोट आई। ट्रक पलटने से रास्ता बंद हो गया। दोनों और वाहनों की लंबी लाइन लग गई। बिजली बंबा चौराहे पर यातायात पुलिस का कोई पुलिसकर्मी नहीं था। इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी। बिजली बंबा पुलिस चौकी से पुलिसकर्मियों ने रविवार सुबह क्रेन बुलाई और ट्रक को रास्ते से हटवाकर आवागमन शुरू कराया। इस दौरान आसपास के लोग बेहद...