मेरठ, मई 8 -- मेरठ, प्रमुख संवाददाता बुधवार दोपहर बाद आंधी और तेज हवा से बिजली बंबा बाईपास पर 33 केवी बिजली लाइन के सात बिजली खंभे टूट गए और सड़क पर आ गिरे। गनीमत रही कि इस दौरान वहां से कोई वाहन नहीं गुजर रहा था और कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। बाद में पुलिस ने बिजली बंबा बाईपास पर बड़े वाहनों का यातायात बंद कर दिया था, जिससे लोगों को परेशानियां हुई। सात बिजली के खंभे गिरने और बिजली लाइन क्षतिग्रस्त होने के कारण कारण आसपास के क्षेत्र में करीब तीन घंटे बिजली आपूर्ति प्रभावित रही। पावर कारपोरेशन की ओर से वैकल्पिक व्यवस्था कर बिजली आपूर्ति को सुचारू कराया गया। हापुड़ रोड बिजलीघर क्षेत्र इस कारण प्रभावित रहा। हालांकि विभाग की ओर से अन्य बिजलीघर क्षेत्र से वैकल्पिक व्यवस्था कर बिजली आपूर्ति सुचारू कराई गई। बिजली के कई खंभे टूटने और कई तिरछे हो जान...