मेरठ, नवम्बर 25 -- ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के बिजली बंबा बाईपास पर मंगलवार सुबह तेज रफ्तार से दौड़ रहे वाहनों ने कहर बरपाया। ओवरटेक करने के दौरान दो अलग-अलग सड़क हादसों में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसों के बाद मौके पर अफरातफरी का माहौल बन गया और बाईपास पर भीषण जाम लग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह जाम को खुलवाया और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा। पहला हादसा पैराडाइज होटल के पास हुआ, जहां शॉप्रिक्स मॉल से बिजली बंबा की ओर जा रही तेज रफ्तार i10 कार सवार परमीत पुत्र सत्येंद्र सिंह निवासी अजंता कॉलोनी, थाना मेडिकल ने ओवरटेक करने के प्रयास में सामने से आ रही स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी। स्कूटी पर आस मोहम्मद पुत्र हाजी अय्यूब निवासी लोहिया नगर अपने साथी युवक के साथ सवार था। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों युवक हवा में उछलकर...