कन्नौज, अप्रैल 18 -- छिबरामऊ, संवाददाता। उच्च प्राथमिक विद्यालय मटेहना का हाल काफी बेहाल है। यहां स्कूल की जमीन पर जहां अतिक्रमण है। वहीं उसके चारों तरफ गंदगी का साम्राज्य है। उससे बड़ी बात कि बिजली कनेक्शन न होने से शिक्षक और बच्चों को गर्मी में बेहाल होना पड़ता है। ग्राम पंचायत मिघौली के मजरा मटेहना में उच्च प्राथमिक विद्यालय है। इस विद्यालय के कमरो में बिजली फिटिंग भी है और पंखे भी लगे हैं, लेकिन मजे की बात यह है कि इस समय पड़ रही भीषण गर्मी में यह पंखे कभी चलते नहीं है। दरअसल इस विद्यालय में अभी तक बिजली कनेक्शन नहीं हो पाया है। जिसकी वजह से स्कूल पढऩे आने-वाले बच्चे छत पर टंगे पंखे को ही देखते रहते हैं, लेकिन उन्हें कभी उसकी हवा नहीं मिली। गर्मी में बच्चों के साथ शिक्षक भी बेहाल रहते हैं। विद्यालय के शिक्षक अतुल दीक्षित ने बताया कि श...