लखनऊ, अप्रैल 23 -- लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। बिजली फाल्ट होने पर तुरंत 1912 पर सूचना दें, जिससे उपभोक्ताओं को बिजली सप्लाई बाधित होने की सही जानकारी मिल सकें। यदि किसी जूनियर इंजीनियर ने मध्यांचल टोल फ्री नंबर पर सूचना नहीं दी तो कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उपभोक्ताओं के फोन जरूर उठाएं। यह बात लखनऊ सेंट्रल जोन के मुख्य अभियंता रवि अग्रवाल ने कही। वह बुधवार को शहर में निर्बाध बिजली सप्लाई और नो-ट्रिपिंग जोन बनाने के लिए अधीक्षण अभियंता से लेकर जूनियर इंजीनियर तक बैठक की। उन्होंने कहा कि आरडीएसएस के काम 10 मई तक हर हाल में पूरे हो जाए। साथ ही गर्मियों में सभी अधिकारियों से अर्लट रहने का निर्देश दिए। बिजली जाने पर तुरंत वैकल्पिक व्यवस्था का इंतजाम करें। इसके साथ ट्रॉली ट्रांसफार्मर तैयार रखे। ट्रांसफार्मर फुंकने की स्थिति में 15 मिनट के अंदर ट्र...