रांची, नवम्बर 4 -- रांची, वरीय संवाददाता। झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (रांची विद्युत आपूर्ति अंचल) ने मंगलवार को रांची शहर में टेलीकॉम कंपनियों खिलाफ अभियान चलाया। शहर में जितने भी अव्यवस्थित और अनाधिकृत तौर पर बिजली खंभों पर ओएफसी केबल टेलीकॉम कंपनियों के लगे थे, उसे हटा दिया गया। इसमें कई ऐसे तार थे, जिनका उपयोग तक नहीं होता था और पुराना था। ये सभी बेवजह बिजली पोल पर टंगे हुए थे। यह अभियान कचहरी चौक, करम टोली चौक, कांके रोड और बूटी मोड़ इलाकों में चलाया गया। टेलीकॉम तारों का जो मकड़ा जाल बिजली खंभों पर बना हुआ था, उसे हटाकर फेंक दिया गया। जानकारी के अनुसार, इससे कई जगहों पर टेलीकॉम सेवा प्रभावित होने की भी सूचना मिली। ज्ञात हो कि टेलीकॉम कंपनियों को दीपावली पूर्व रांची एरिया बोर्ड के महाप्रबंधक मनमोहन कुमार ने चेतावनी देते हुए अल्टी...