सिद्धार्थ, मई 14 -- सिद्धार्थनगर। हिन्दुस्तान टीम। भवानीगंज थाने की गाड़ी बुधवार भोर में करीब तीन बजे रात्रि गस्त के दौरान अनियंत्रित होकर बिजली पोल से टकरा गई। इससे उसमें सवार थानाध्यक्ष समेत चार पुलिसकर्मी चोटहिल हो गए। तीन को प्राथमिक उपचार के बाद थाने भेज दिया गया, जबकि एक पुलिसकर्मी के सिर में चोट लगने की वजह से एहतियातन बस्ती रेफर कर दिया गया। भवानीगंज थानाध्यक्ष अमित कुमार, एसआई रजवंत सिंह, कांस्टेबल राघवेन्द्र तिवारी व शुभम शर्मा रात्रि गस्त पर थे। भोर में करीब तीन बजे डुमरियागंज-चंद्रदीप घाट मार्ग पर बिथरिया चौराहे पर सड़क पर अचानक नीलगाय आ जाने के कारण गाड़ी अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे स्थित बिजली पोल से टकरा गई। इससे पोल का हिस्सा टूटकर गाड़ी पर गिर गया। गाड़ी में सवार पुलिसकर्मी चोटहिल हो गए। गनीमत रहा कि गाड़ी का एयरबैग ख...