लातेहार, सितम्बर 1 -- लातेहार, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड पर एक बोलेरो वाहन (संख्या जेएच01डीडी 9489) रविवार की सुबह दुर्घटनाग्रस्त हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वाहन चालक नशे की हालत में गाड़ी चला रहा था। तेज रफ्तार बोलेरो सड़क किनारे रखे ईंट के ढेर को चपेट में लेने के बाद कन्हाई अग्रवाल के घर के सामने दो बिजली के पोल से टकरा गई, जिससे दोनों पोल क्षतिग्रस्त हो गए। घटना के समय सड़क किनारे कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था, जिससे बड़ा हादसा टल गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि कई लोग बाल-बाल बच गए। दुर्घटना के बाद बोलेरो चालक और उपचालक मौके से फरार हो गए। वाहन आढ़त व्यवसायी एवं बानपुर निवासी अनिल प्रसाद का बताया जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बोलेरो को जब्त कर थाने ले गई। घटना की जांच जारी है। पुलिस ने बताया कि प्...