हरदोई, दिसम्बर 20 -- मल्लावां। घर से खेत जा रहे युवक की बाइक अनियंत्रित होकर बिजली के पोल से टकरा गई। इससे पास लगी अर्थिंग की सरिया उसके कमर के आरपार हो गई। गंभीर हालत में परिजन उसे जिला अस्पताल कन्नौज ले गए। वहां से डॉक्टरों ने कानपुर रेफर कर दिया। शनिवार सुबह करीब 11 बजे मढ़िया निवासी अश्मित बाइक से अपने खेत जा रहा था। सिरसैया मोड़ के पास अचानक उसकी बाइक बेकाबू हो गई और सड़क किनारे लगे बिजली पोल से टकरा गई, जिससे वह उछकर दूर जा गिर पड़ा। हादसे में अर्थिंग के लिए लगी लोहे की सरिया कमर से घुसकर पेट के नीचे से बाहर निकल गई। मौके पर मौजूद लोगों ने सरिया को काटकर एंबुलेंस से युवक को जिला अस्पताल कन्नौज पहुंचाया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर कानपुर रेफर कर दिया गया। युवक की स्थिति नाजुक बनी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...