पलामू, मार्च 11 -- सतबरवा, प्रतिनिधि। एनएच-39 स्थित सतबरवा प्रखंड मुख्यालय बस स्टैंड के समीप 440 वोल्ट के बिजली की खंभे से कार के टकरा जाने के कारण पिछले 15 घंटे से अधिक समय से क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति ठप है। हादसे में कार चालक सिर में चोट लगने के कारण गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना भोर में चार बजे घटित हुई है। जानकारी मिलने पर पलामू सांसद के सतबरवा प्रतिनिधि मनीष कुमार ने विद्युत विभाग के सहायक और कनीय अभियंता मेदिनीनगर अंचल को सूचना दी। दुर्घटना के कारण दिनभर बिजली नहीं रहने के कारण क्षेत्रवासियों को पेयजल की गंभीर किल्लत से दो-चार होना पड़ रहा है। इनवर्टर भी जबाब दे देने के कारण नागरिकों का मोबाईल फोन भी आफ हो गया। रहवासी सतीश कुमार ने बताया कि बिजली नहीं रहने के कारण व्यवसाय भी प्रभावित हुआ है। एएसआई राजीव कुमार ने बताया कि हादसे मे...