सासाराम, मई 22 -- नासरीगंज, एक संवाददाता। महादेवा गांव में बिजली पोल एवं केबल को ट्रैक्टर के द्वारा क्षतिग्रस्त करने के मामले में विभाग के जेई पंकज कुमार शर्मा ने थाना में ट्रैक्टर के मालिक के ऊपर जुर्माना सहित प्राथमिकी दर्ज कराया है। उक्त ट्रैक्टर महादेवा गांव निवासी श्रीभगवान पासवान का बताया जाता है। जिनके ऊपर बिजली पोल एवं केबल को क्षतिग्रस्त करने के मामले में तीस हजार रुपया जुर्माना सहित प्राथमिकी दर्ज कराया गया है। दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि विगत 15 मई को दोपहर में लगभग 12 बजे के करीब 11 केवीए मंगराव फीडर में महादेवा गांव में एलटी पोल एवं केबल को ट्रैक्टर के द्वारा धक्का मारकर दो पोल एवं केबल तोड़ दिया गया। उक्त ट्रैक्टर महादेवा गांव के श्रीभगवान पासवान का था। जो इनके द्वारा धक्का मारकर तोड़ दिया गया है। जिससे लगभग 50 घरों का ला...