रुडकी, जुलाई 28 -- कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बूडपुर जट में ऊर्जा निगम के कार्य में बाधा डालने, सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और कर्मचारियों के साथ अभद्रता के संबंध में अवर अभियंता ने पुलिस को तहरीर देकर केस दर्ज कराया गया है। पुलिस ने नामजद किए गए आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। इंस्पेक्टर शांति कुमार गंगवार ने बताया कि तहरीर में नामजद किए गए अमरपाल, गोपी सिंह, शरण पाल, गरीबदास, सन्नो, बाला, राजवीर, कुलवीर, रवि, विकास, तेजवीर, आर्यन, शुभम, अंकित व अन्य अज्ञात निवासी ग्राम बूढ़पुर जट के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने, लाइन को क्षतिग्रस्त करने और तार चोरी करने के आरोप में केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...