भागलपुर, सितम्बर 11 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। कोतवाली थाना के सामने बुधवार को बिजली का खंभा लगाने के लिए मशीन से खोदे जा रहे गड्ढे से नगर निगम के पानी की मुख्य पाइपलाइन में रिसाव होने से सड़क पर पानी भर गया। इस वजह से न केवल आमलोगों को, बल्कि यातायात को भी बुरी तरह प्रभावित किया। सुबह करीब 8 बजे उत्पन्न हुई समस्या के बाद दोपहर तक लगातार पानी का बहाव जारी रहा। जिसकी वजह से मुख्य सड़क पानी से लबालब भर गई। पैदल चलने वाले और वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। लोगों को पानी में से होकर गुजरना पड़ा या लंबा रास्ता चुनना पड़ा। वहीं यातायात को नियंत्रित करने में भी पुलिस को मशक्कत करनी पड़ी। स्थानीय निवासियों और दुकानदारों ने इस पर अपनी नाराजगी व्यक्त की और कहा कि प्रशासन को ऐसे काम करते समय अधिक सावधानी बरतनी चाहिए। इस बात की शिकायत न...