फिरोजाबाद, मई 27 -- शहर में विद्युत पोल लगाने की मांग को लेकर सोमवार को दर्जनों महिलाएं एसएन मेडिकल कॉलेज विद्युत उपकेंद्र स्थित मुख्य अभियंता कार्यालय पहुंची। महिलाओं ने मुख्य अभियंता के समक्ष अपनी समस्या को रखा तथा उसके समाधान की मांग की। हंगामा करती महिलाओं ने मुख्य अभियंता से जल्द निराकरण का आश्वासन दिया। मामला शहर के मोहल्ला हसमतनगर का है। लगभग दो दर्जन महिलाएं क्षेत्र में विद्युत पोल लगाने की मांग को लेकर सदर विधायक मनीष असीजा के समक्ष पहुंची। बाद में सभी महिलाएं मुख्य अभियंता विद्युत विभाग जीवन प्रकाश के पास आ गईं। महिलाओं ने नारेबाजी की और कहा कि उनकी मांग पूरी नहीं होने पर हंगामा किया। मुख्य अभियंता ने कहा कि उनकी जो समस्या है उसका जल्द ही समाधान किया जाएगा। अधिकारियों से क्षेत्र का सर्वे करेंगे तथा जो भी रिपोर्ट सामने आएगी उसके ...