मऊ, अप्रैल 30 -- घोसी। कोतवाली अंतर्गत जामडीह में रविवार रात करीब दो बजे एक तेज रफ्तार कार सड़क के किनारे लगे बिजली के पोल से टकरा गई थी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि लोहे का पोल पूरी तरीके से बैंड हो गया था। बिजली का पोल क्षतिग्रस्त होने के मामले में अवर अभियंता ने वाहन चालक पर कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत कराया है। अवर अभियंता विद्युत संजय कुमार सरोज ने कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत कराते हुए बताया रविवार रात करीब दो बजे कटघरा महलू स्थित 132 केवी विद्युत उपकेंद्र से निकलने वाली 33 हजार केवीए विद्युत के लिए लगाई गई लोहे के पोल में तेज रफ्तार कार ने जोरदार टक्कर मार दी थी, जिससे पोल पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था। जिसमें बिजली विभाग का 49 हजार 948 रुपये के राजस्व की क्षति हुई और करीब दो घंटे तक घोसी टाउन की बिजली आपूर्ति प्रभावित रही। जेई की तहरी...