औरंगाबाद, मई 22 -- दाउदनगर, संवाद सूत्र। दाउदनगर भखरुआं बाजार रोड में एक वाहन के धक्के से बिजली पोल और विद्युत संरचना क्षतिग्रस्त हो गई। इस मामले में कनीय विद्युत अभियंता मनोज कुमार सिंह द्वारा एक प्राथमिकी थाना में दर्ज कराई गई है। दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि 11 केवी टाउन फीडर टू ब्रेकडाउन होने की सूचना रात्रि में फ्यूज कॉल सेंटर पर मिली जिससे उस फीडर से संबंधित विद्युत आपूर्ति ठप हो गई थी। पेट्रोलिंग के दौरान पाया गया कि योगी नगर के नजदीक डालमिया बाजार के पास 11 हजार लाइन में एक पोल और विद्युत संरचना क्षतिग्रस्त है। घटनास्थल पर एक वाहन क्षतिग्रस्त पोल के बीच फंसा पाया गया। इसी वाहन की टक्कर से पोल और संबंधित विद्युत संरचना क्षतिग्रस्त हुई है। लाइनमैन और मानव बल द्वारा दोषपूर्ण लाइन का जंफर खोलकर आंशिक रूप से विद्युत सप्लाई बहाल कर ...