मैनपुरी, अगस्त 10 -- भोगांव। बाथरूम में कपड़े सुखाने जा रही वृद्ध महिला की बिजली पोल में आ रहे करेंट की चपेट में आने से गंभीर घायल हो गई। परिजन वृद्धा को उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। वृद्धा की मौत के बाद बिजली पोल को हटवाने की मांग परिजनों ने विभाग से की है। कस्बा के मुरली नगर निवासी 60 वर्षीय सत्यवती शनिवार की शाम 6 बजे घर के बाहर बने बाथरूम में कपड़े सुखाने के लिए गई थी। बाथरूम के निकट ही बिजली विभाग का पोल लगा हुआ है। इस पोल में करेंट आ रहा था जिसकी चपेट में वृद्धा आ गई। करेंट इतनी तेज था कि सत्यवती को दूर फेंक दिया जिससे उसका सिर दीवार से टकरा गया और वह गंभीर घायल हो गईं। जानकारी होते ही परिज...