बक्सर, जुलाई 31 -- बोले बक्सर पेज के लिए साइड स्टोरी..., डुमरांव, निज संवाददाता। बिजली विभाग की लापरवाही से प्रतिदिन उपभोक्ता परेशानियों का सामना कर रहे हैं। इसका कारण बिजली के पोल पर घरेलू और व्यवसायिक कनेक्शन के तार मकड़ी के जाल की तरह फैले हुए हैं। इस मकड़जाल से लोगों को छुटकारा देने के लिए बाक्स लगाया गया था। वर्तमान में लगभग सभी पोल से उक्त बाक्स को हटा कर सीधे तार से जोड़ दिया गया है। जिससे आए दिन तार आपस में टकराकर जल जा रहे हैं। इसे बनाने के लिए शिकायत करने के बाद मिस्त्री कब उसे ठीक करेगा, उसका कोई समय नहीं है। मालूम हो कि, विभाग द्वारा रोड के दोनों तरफ बिजली का 440 व 220 वोल्टेत का तार बिछाया गया है। जिससे उपभोक्ताओं को कनेक्शन देने और उसे बनाने में मिस्त्री को परेशानी न हो। आज भी रोड पार कर बिजली का कनेक्शन देना जारी है। जिससे ...