रुडकी, सितम्बर 28 -- बिजली पोल पर काम करते समय एक युवक गिर गया। जिससे युवक को गंभीर रुप से घायल हो गया। युवक को उपचार के लिए करौंदी स्थित एक अस्पताल में लाया गया। जहां शनिवार को उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया है। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के गदेहड़ी गांव थाना-फतेहपुर निवासी 22 वर्षीय सुमित कुमार झबरेड़ा के कोटवाल गांव में रह रहा था। वह एक बिजली ठेकेदार के पास काम करता था। शनिवार को वह कोटवाल के समीप बिजली के पोल पर काम कर रहा था। उसी दौरान अचानक ही वह पोल से नीचे गिर गया। उसको गंभीर चोट आई। उपचार के लिए उसे करौंदी स्थित एक अस्पताल ले जाया गया। जहां उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई। युवक के चार भाई, एक बहन है। पुलिस ने रविवार को मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया है। पुलिस का कहना है कि मामले मे...