रामगढ़, जून 30 -- केदला, निज प्रतिनिधि। सीसीएल हजारीबाग क्षेत्र के केदला भूगर्भ परियोजना में कार्यरत दो सीसीएल कर्मी रविवार को बिजली पोल पर चढ़ कर काम करने के दौरान वज्रपात के चपेट में आने से बुरी तरह घायल हो गए। घटना के संबंध में प्रबंधन का कहना है कि केदला वाशरी से केदला भूगर्भ परियोजना के लिए 11 हजार वॉट का तार गया हुआ है। केदला दो नंबर फुटबॉल ग्राउंड के पास पोल में जंफर लगा हुआ है जो खराब हो गया था। इसे ठीक करने के लिए रविवार के दोपहर लगभग तीन बजे उमेश महतो पिता स्वर्गीय दशरथ महतो और तिलक रविदास पोल पर चढ़ कर काम कर रहे थे। इसी दौरान अचानक वज्रपात होने से इसके चपेट में आकर दोनों जख्मी हो गए। घायल अवस्था में दोनों को इलाज के नई सराय अस्पताल लाया गया। जहां पर उमेश महतो को प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए मेदांता रेफर कर दिया गया है। ...