मैनपुरी, जून 2 -- बिजली विभाग और सरकार बिजली चोरी रोकने के लिए रोजाना नए-नए प्रयास कर रहे हैं। कभी आधी रात को चेकिंग शुरू की जाती है तो कभी बिजली चोरी करने वालों पर मुकदमा दर्ज करवा दिया जाता है परंतु गिहार कालोनी के निकट रखे ट्रांसफार्मर पर बिजली चोरों ने सीधा कटिया जोड़ लिया है। हालांकि ये कारनाम थोड़ा रिस्की भी है परंतु लोगों को इस बात से कोई गुरेज नहीं है और खुलेआम बिजली चोरी की जा रही है। नगर के जीटी रोड स्थित गिहार कालोनी के निकट बिजली विभाग का ट्रांसफार्मर रखा हुआ है। इस ट्रांसफार्मर पर कालोनी के दर्जनों लोगों ने डायरेक्ट कटिया जोड़कर बिजली का प्रयोग किया जा रहा है। बिजली विभाग ने उपभोक्ताओं को पोल से कनेक्शन दिए हैं परंतु चर्चा ये है कि विभाग के ही कुछ कर्मियों से मिलकर यहां के लोगों को बिजली चोरी शुरू करवा दी है। विभाग ने भी ट्रा...