बागपत, अगस्त 16 -- ट्रैक्टर की टक्कर मारकर विद्युत पोल क्षतिग्रस्त करने वाले व्यक्ति पर जेई ने जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने जेई की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। जेई अमित रघुवंशी ने बताया कि लाईनमैन अनिल ने फोन पर सूचना दी कि बदरखां गांव में किसी वाहन द्वारा उच्च क्षमता की बिजली लाईन का पोल टक्कर मारकर तोड़ दिया गया है। इसके बाद साईट का निरीक्षण किया गया, तो पोल क्षतिग्रस्त पाया गया। आसपास के लोगों ने बताया कि पोल को आसिफ द्वारा अपने ट्रैक्टर से टक्कर मार करकर तोड़ा गया है। जिससे सप्लाई बाधित बनी हुई है और लोग परेशान बने हुए है। आरोप लगाया कि आरोपी के पास फोन किया, तो उसने जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने जेई की तहरीर के आधार पर आरोपी युवक आसिफ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपी ...