गया, मई 18 -- शनिवार की शाम आए तेज आंधी और वर्षा के बाद प्रखंड क्षेत्र के कई इलाकों में बिजली के खंभे गिर गए। इस कारण विद्युत आपूर्ति पूरी तरह चरमरा गई। रिपोर्ट के अनुसार शनिवार की रात बिजली नहीं रही। जिस कारण लोगों को उमस भरी गर्मी से जूझना पड़ा। बिजली विभाग की टीम की ओर से रविवार को विद्युत लाइन में आई खराबी को ठीक करने की दिशा में काम किया जा रहा है। कई इलाकों में बिजली आपूर्ति चालू कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...