लातेहार, जनवरी 2 -- महुआडांड़, प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से नंगे तार हटाकर कवर तार लगाया जा रहा है। इसी क्रम में बिजली विभाग द्वारा अधिकृत संवेदक के माध्यम से सीमेंटेड विद्युत पोल लगाए जा रहे हैं। हालांकि, पोल गाड़ने के कार्य में व्यापक अनियमितता बरते जाने के आरोप सामने आ रहे हैं। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि विद्युत पोल गाड़ने के दौरान विभागीय मानकों का पालन नहीं किया जा रहा है। पोल के लिए बनाए गए गड्ढों में निर्धारित गहराई तक पोल स्थापित करने के बजाय केवल मिट्टी का भराव कर ऊपर से तीन से चार इंच पीसीसी ढ़लाई कर दी जा रही है, जो तकनीकी दृष्टि से उचित नहीं मानी जा रही हैं। ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया है कि पोल गाड़ने के समय मौके पर न तो कोई जेई और न ही कोई तक...