हाजीपुर, सितम्बर 22 -- लालगंज, संवाद सूत्र। लालगंज प्रखंड क्षेत्र के जलालपुर गांव में अनियंत्रित जेसीबी ने बिजली पोल को ठोकर मारा दिया,जिससे पोल क्षतिग्रस्त हो गया। इस मामले में जेसीबी चालक पर विद्युत विभाग ने प्राथमिकी दर्ज कराई हैं। लालगंज विद्युत विभाग के कनीय विद्युत अभियंता जयवीर सिंह ने बताया कि लालगंज थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव में एक अनियंत्रित जेसीबी के द्वारा एक बिजली के पोल में ठोकर मार दिया गया। जिससे बिजली का पोल क्षतिग्रस्त हो गया। जिससे 11 केवी विद्युत लाइन बाधित हो गया। घटनास्थल पर पहुंचकर देखा गया तो उक्त चालक अपना जेसीबी लेकर भाग रहा था। पूछताछ करने पर जेसीबी चालक युसुफपुर वार्ड संख्या-09 निवासी विक्की कुमार बताया गया है। वहीं कनीय विद्युत अभियंता जयवीर सिंह ने बताया कि इस घटना में नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी...