हाथरस, जून 27 -- हाथरस। थाना चंदपा क्षेत्र के गांव कपूरा में गुरुवार को बिजली पोल की खेंच में करंट आने से एक गाय की मृत्यु हो गई। मामले की जानकारी होने पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। इस दौरान ग्रामीणों ने गुस्सा जताया। सूचना पर पहुंचे गौसेवकों ने गाय को भूमिगत किया। बारिश के मौसम में आए दिन बिजली उपकरणों में करंट दौड़ रहा है। इस ओर विभाग का ध्यान नहीं है। गुरुवार को चंदपा क्षेत्र के कपूरा में एक बिजली पोल की खेंच में करंट की चपेट में आने से गाय की मृत्यु हो गई। गाय की मौत की जानकारी होने पर वहां काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ लग गई। लोगों ने बिजली विभाग के खिलाफ रोष जताया। सूचना पर पहुंचे गौसेवकों ने गाय को भूमिगत किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...