औरैया, दिसम्बर 22 -- औरैया, संवाददाता।जनहित से जुड़ी योजनाओं और विभागीय कार्यों में किसी भी स्तर पर शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। 26 दिसंबर तक डिफॉल्ट होने वाले सभी संदर्भों और प्रकरणों का समय रहते गुणवत्तापूर्ण व संतुष्टिपूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। यह निर्देश जिलाधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने सोमवार को जूम मीटिंग के माध्यम से विभिन्न विभागों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को दिए। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि शासन की मंशा के अनुरूप योजनाओं का लाभ आमजन तक समय से पहुंचे, इसके लिए प्रत्येक अधिकारी अपनी जिम्मेदारी गंभीरता से निभाए। उन्होंने फार्मर रजिस्ट्री की प्रगति को तेज करते हुए 80 प्रतिशत तक पूर्ण कराने के निर्देश दिए। इसके साथ ही एसआईआर के अंतर्गत अवशेष मैपिंग कार्य को 95 प्रतिशत तक पूरा कराने के लिए निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधि...