गया, फरवरी 24 -- फतेहपुर में शराब तस्कर के वाहन की टक्कर के बाद पुलिस वाहन असंतुलित होकर बिजली के पॉल से टकरा गया। इस जोरदार टक्कर में एक दारोगा दो जमादार और चालक चोटिल हो गए। इतनी जोरदार टक्कर थी कि पुलिस वाहन के दोनों एयर बैग खुलकर बाहर आ गया। इस वजह से दारोगा व चालक की जान बच गई। चोटिल पुलिस कर्मियों को सीएचसी में इलाज कराया गया। इस घटना में पुलिस वाहन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। इधर, घटना के बाद तस्कर शराब लदे वाहन को मौके पर छोड़ वहां से फरार हो गए। वाहन से 1167 बोतल अंग्रेजी शब बरामद हुई है। फतेहपुर थाना क्षेत्र के गोपीमोड़-गुरपा मुख्य सड़क में श्रीनगर के पास सोमवार की सुबह की यह घटना है। झारखंड से शराब तस्करी कर लाए जाने की सूचना पर उसे पकड़ने गई थी पुलिस बताया गया है कि झारखंड इलाके से फतेहपुर के रास्ते चार पहिया वाहन से भारी ...