फिरोजाबाद, मई 6 -- टूंडला में विद्युत विभाग के सब स्टेशन कम्पनी बाग पर एक रेलकर्मी ड्यूटी के दौरान गंभीर रूप से झुलस गया। जिसे रेल अधिकारियों द्वारा उपाध्याय हॉस्पिटल आगरा में भर्ती कराया है। जहां उसका उपचार चल रहा है। रेलकर्मी आशीष सन्नाड निवासी न्यू रेलवे कॉलोनी टूंडला रविवार दोपहर विद्युत सब स्टेशन कम्पनी बाग पर काम पर गया था। उसी दौरान विद्युत पैनल में आग लग जाने से रेलकर्मी झुलस गया। जिसे आनन फानन में रेल अधिकारियों ने उपचार के लिए उपाध्याय हॉस्पिटल आगरा में भर्ती कराया है जहां उसका उपचार चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...