मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 13 -- -बिजली की आंख मिचैनी फिर बढ़ी, शटडाउन व ट्रिपिंग से समस्या मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता : बिजली आपूर्ति की स्थिति एकबार फिर चरमराई हुई है। अमूमन रोजाना कहीं न कहीं ऐसा आलम देखने को मिल रहा है। कहीं शटडाउन तो कहीं ट्रिपिंग समस्या बनी हुई है। सोमवार अपराह्न शहर के दामोदरपुर इलाके में तकरबीन ढाई घंटे तक बिजली गुल रही। इस बाबत पूछने पर जेई पूजा भारती ने कहा कि एमआईटी 33 केवी का मेंटेनेंस कार्य चल रहा था। इसके लिए सुबह में आपूर्ति बंद हुई थी। उसके बाद फिर चालू हुई थी एक-डेढ़ घंटे के लिए मगर दामोदरपुर एरिया में भी काम कराना जरूरी था। बिजली तारों को छूने वाले पेड़ों की टहनियों की कटाई करानी थी। इसीलिए बिजली की आपूर्ति बंद करनी पड़ी थी। इसी कड़ी में विद्युत शक्ति उपकेंद्र खबड़ा ने सूचित किया है कि 11केवी खबरा फीडर की मंगलव...