मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 21 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता : रोशनी का तैयार दिपावली के दौरान बिजली की कमी न होने के विभागीय आश्वासनों पर पानी फिर गया। उपभोक्ताओं की शिकायत रही कि मिस्काट, रामबाग, बीएमपी-6, छाटी कल्याणी, छाता चौक, अघोरिया बाजार में कई मोहल्लों में भरपूर बिजली तो दूर अंधेरा ही छाया रहा। त्योहार के दौरान बिजली की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए कंट्रोल रूम और कर्मियों की तैनाती के बावजूद ये हाल है। फुल लोड बिजली नहीं मिल पा रही। मेंटेनेंस कार्य अमूमन हर रोज कहीं न कहीं चल ही रहा है। बुधवार को 33 केवी बाजार समिति व 11 केवी रेवा फीडर में इसी कारण बिजली गुल रहेगी। लिहाजा, उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। विभाग का कहना है कि परेशानियों से बचने के लिए उपभोक्ताओं को बिजली-पानी पर निर्भरता वाला कार्य समय से पहले खत्म कर ...