मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 5 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता : तेज आंधी और बारिश के कारण शुक्रवार रात से शनिवार देर शाम तक तमाम इलाकों में बिजली गुल रही। कई इलाके में दस से 15 घंटे तक आपूर्ति ठप रहने से हाहाकार मचा रहा। कहीं पेड़ की डाली तो कहीं पेड़ गिरने से आपूर्ति बाधित रही। दो दर्जन से अधिक स्थानों पर पेड़ गिरने से 50 से अधिक बिजली के खंभे क्षतिगस्त हो गए। मुजफ्फरपुर शहर में एसकेएमसीएच-एमआईटी पावर सब स्टेशन लाइन में कई जगहों पर जंफर कटने, पेड़ की डाली गिरने से लगभग दस घंटे तक एमआईटी, ब्रह्मपुरा से दामोदरपुर तक बिजली आपूर्ति ठप रही। इधर, मुशहरी सेक्शन, सकरा, ढोली, मनियारी, मड़वन प्रखंड की जगदीशपुर पंचायत, पारू प्रखंड में भी बिजली की आपूर्ति बाधित रही। शहर के कल्याणी, मिठनपुरा, मिस्काट, हाथी चौक, बीएमपी-6 इलाके में शाम तीन बजे से देर शाम तक ब्रेक...